Fatehpur : प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर बहने लगा डीजल, ग्रामीणों में भरने की मंच गई लूट

0

ट्रक की टक्कर से टैंकर की टंकी फटने से चार हजार लीटर डीजल सड़क पर बहा, भर ले गए ग्रामीण 


हाईवे पर हादसे के बाद डीजल भरकर ले जाते ग्रामीण।


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, फतेहपुर 



प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर शनिवार शाम सड़क पर डीजल बहने लगा। डीजल भरने के लिए आसपास के ग्रामीणों में लूट मच गई। ग्रामीण अपने अपने घरों से कैन और डिब्बे लेकर भागे और  सड़क व आसपास भरा डीजल भरने में जुट गए। यह नजारा थरियांव थाने के सामने का था । हुआ यूं कि सवारियां उतार रहे तेल भरे टैंकर के पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर की टंकी फटने से डीजल सड़क पर बहने लगा। वहीं, हादसे में ट्रक चालक और खलासी जख्मी हो गए। इस दौरान हाईवे पर एक घंटे आवागमन बाधित रहा।


हाईवे की सड़क पर बह रहा डीजल भरते ग्रामीण।



जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि सड़क पर डीजल बह रहा है।ग्रामीण अपने घरों से पीपा व बाल्टियां ले आए और तेल लूट की होड़ मच गई। इसी बीच, पुलिस व दमकल टीम पहुंची तो ग्रामीण तेल लेकर भाग निकले। पुलिस ने फटी टंकी में फागिंग कराकर उसे ठीक कराया। इस बीच करीब एक घंटे तक हाईवे का यातायात बाधित रहा। राहगीरों में चर्चा रही कि लाखों रुपये कीमत का करीब चार हजार लीटर तेल बह गया। 



टैंकर चालक कानपुर निवासी जितेंद्र अपने साथी अजय के साथ जिओ के प्लांट से डीजल भरकर कर सोनभद्र जा रहे थे।टैंकर चालक ने वाहन में कुछ सवारियां बैठा ली थीं। टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल भरा था। शाम साढ़े चार बजे टैंकर चालक थरियांव थाने के सामने रुककर सवारियां उतारने लगा।तभी पीछे से आ रहे हरी सब्जी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर की टंकी फटने से डीजल सड़क पर बहने लगा, जिससे तेल की लूट मच गई। 



हादसे में हरियाणा के मरोडा मेवात निवासी ट्रक चालक अमजद व खलासी मो. अकरम जख्मी हो गए। उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से टैंकर से डीजल का रिसाव शुरू हो गया था, जिसे समय रहते ठीक करा दिया गया। हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बहाल है। दोनों वाहन कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे थे, जिन्हें क्रेन से किनारे कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top