Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा सोमवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :15 दिसंबर 2025, दिन : सोमवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


नई मुलाकातें नए संबंधों का आधार बनेगी। यात्रा सुखद रहने की संभावना है।मांगलिक कार्यों में भागीदारी बढ़ सकती है। छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेने से बचना होगा।विरोधी शब्दों से परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।



वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


प्रभाव में वृद्धि होगी। सामान्य से बेहतर दिन है।शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को उच्च संपर्क का लाभ मिलेगा। जॉब में बदलाव या स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।



मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आराम और परिश्रम में से एक चुनने की सुविधा मिलेगी। भाग्य के समर्थन से पुराने निवेश लाभ में बदल सकते हैं। आकस्मिक यात्रा की संभावना बन रही है। सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।



कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


पारिवारिक जीवन में एक दूसरे की मदद करने के अवसर मिलेंगे। भावनात्मक देखभाल से संबंध और मजबूत होंगे। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा से पूर्णता का अनुभव करेंगे। आध्यात्मिक रुचि बढेगी।



सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ेगी। उच्च अधिकारियों से सीधे संपर्क बनेंगे। आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सकते हैं।पारिवारिक जीवन में मुलाकातों का दौर रहेगा। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।



कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


व्यवस्थाओं को सुधारने में प्रयत्नशील रहेंगे। घर परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा। आर्थिक मुद्दों पर परिवार में किसी खास व्यक्ति का सहयोग करना पड़ सकता है। नए वाहन की योजना बनेगी।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


वार्तालाप में संयत रहना होगा। परिवार में आलोचनाओं को ज्यादा गंभीरता से न लें। मांगलिक कार्य में बड़ी जिम्मेदारी लेने से बचना होगा। प्रिय जनों से मुलाकात में पुराने दिनों की यादों को ताजा करने के अवसर मिलेंगे।



वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


मित्रों और परिवार में आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। इंटरव्यू या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किए गए प्रयासों को सफलता मिलने का समय है। भूमि और भवन के सौदे लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।



धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


घरेलू कार्यों को निपटाने में बहुत ऊर्जा खर्च करनी पड़ सकती है। भावनात्मक संबंधों को स्नेह से सींचने का सही समय है। पारिवारिक संबंधियों के साथ नए व्यापार की योजनाएं बनेंगी।



मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


सामान्य से बेहतर दिन की उम्मीद रख सकते हैं।आर्थिक सामाजिक और भावनात्मक तीनों तरह के कार्य में थोड़ी-थोड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों के कार्यों को टालना परेशानी में डाल सकता है।




कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


विवादित प्रकरणों में सावधानी से डील करने की आवश्यकता रहेगी। अपना पक्ष मजबूती से रखें। लापरवाही या दूसरों पर निर्भरता परेशानी में डाल सकती है। यात्रा योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


बेहतरीन समन्वय परिश्रम का पूरा लाभ और जीवनसाथी से मधुरता पूर्ण व्यवहार आज के दिन की खासियत रह सकती है। बस व्यवहार की कुशलता न छोड़े। पुराने मित्रों से मुलाकात और भी आनंदित कर सकती है।



आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top