Lucknow: सर्वधर्माय संस्थानम के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार निर्वाचित

0

 

प्रेसवार्ता में जानकारी देते पदाधिकारी।





प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 




समाज के सभी धर्मों/सम्प्रदाय के प्रबुद्ध जनों की चार माह से लगातार अलग अलग हो रहीं बैठकों के उपरांत सर्वसम्मति से समाजसेवी शेखर कुमार को सर्वधर्माय संस्थानम का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। यह अहम निर्णय मुर्तजा अली, अनूप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र जी, गुरचरण सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, संजय कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र साहू, विजय सिंह, अनिल श्रीवास्तव, नरेश प्रधान, अमिताभ श्रीवास्तव, अमिताभ अस्थाना, कमल अग्रवाल, अंशु जी, सुमित सिंह, विवेक जी, डाक्टर नीरज जैन, आलोक सेकृरीवाल, मनोज कुमार, राकेश रंजन समेत अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में लिया गया।







उनके निर्वाचन के उपरांत आयोजित प्रेसवार्ता में संरक्षक अनूप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव व मुर्तजा अली ने अधिकारिक रूप से शेखर कुमार को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। वहीं, शेखर कुमार ने कहा कि इसकी आवश्यकता बहुत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। छोटी-छोटी गलतफहमियों को आपसी संवाद के माध्यम से दूर कर समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित कर सभी धर्मों/सम्प्रदाय के विचारधारा वालों को एक माला में पिरोकर गलतफहमियों को दूर कर भाईचारा व राष्ट्रीय प्रेम को सर्वोच्च रखते हुए समाज को नई दिशा देना होगा। वहीं, महन्त देव्या गिरी ने शेखर कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सभी धर्मों/सम्प्रदाय के प्रबुद्ध जनों को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद से समाज में नई उर्जा का संचार होगा, जिससे सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे। 






इसी क्रम में श्रीमती समता बाफिला ने भी वर्तमान परिदृश्य में सकारात्मक विचारों का सम्मिश्रण करते हुए संगठन तले कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा, सभी लोग आपस में मिल जुलकर छोटी छोटी गलतफहमियों का त्याग करते हुए सभी के हितों को ध्यान रखते हुए कार्य करें। श्री राम प्रपत्तिपीठादीश्वर स्वामी (डॉ.) सौमित्रिप्रपन्नाचार्य ने कहा कि ईश्वर कभी दो हो नहीं सकते और रास्ता कभी एक हो नहीं हो सकता। ईश्वर तक पहुंचने के अनेक मार्ग हैं, जिसको जो भा गया वह उस पर चलता है। हमें सभी मार्गों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि अन्तिम गंतव्य सबका एक यानी सर्वधर्म समभाव है। प्रेम ही सार तत्व है। द्वेष से भगवत प्राप्ति संभव नहीं।




 

नई कार्यकारिणी घोषित 


वहीं, अध्यक्ष शेखर कुमार ने सर्वधर्माय संस्थानम की नई कार्यकारिणी घोषित की। बताया कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज को चीफ पैट्रन, डॉ. सौमित्रप्रपन्नाचार्य, महन्त देव्या गिरी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिन्दर सिंह, श्रीमती समता बाफिला, मुर्तजा अली, रमेश मैसी, अनूप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव को पैट्रन मनोनीत किया है। समाजसेवी मुर्तजा अली को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, समाजसेवी सुनीता श्रीवास्तव, प्रमिला मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष, आसिफ किदवई को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है। 


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top