![]() |
| गाजियाबाद जिले के निलंबित सहायक खाद्य आयुक्त अरविंद कुमार यादव। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के खाद्य एवं ड्रग विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त अरविंद कुमार यादव को कमिश्नर #FSDA IAS डॉ. रौशन जैकब ने निलंबित कर दिया है। डॉ. रौशन जैकब ने पहले 27 अक्टूबर को उन्हें लखनऊ के खाद्य आयुक्त कार्यालय में अटैच करने का आदेश दिया था। उसके बाद उन्हें 6 नवंबर को रिलीव करने को आदेश भेजा गया।
हालांकि उनके आदेश के खिलाफ अरविंद यादव ने FSDA कमिश्नर को पार्टी बना हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटा था। वहीं, 8 दिसंबर को हाईकोर्ट ने अटैच करने के फैसले पर स्टे देते हुए अगली सुनवाई पर सरकार और खाद्य आयुक्त से काउंटर एफिडेविट मांग लिया था। उसके बाद उसी शाम को अरविंद यादव को खाद्य आयुक्त कार्यालय ने निलंबित कर दिया।
निलंबित होने की मुख्य वजह अफ़सरों से तालमेल न होना बताया जा रहा है। साथ ही अपनी मर्जी से छापेमारी करना और कुछ व्यापारियों को लाभ पहुँचाने के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।



if you have any doubt,pl let me know