Lucknow Big News : बीजेपी यूपी अध्यक्ष के नाम का एलान 16 दिसंबर से पहले संभव

0

यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर 




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 



उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम जल्दी हो सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समाज से हो सकता है। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा, इसलिए 16 दिसंबर से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने की कवायद तेज कर दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यानी बीजेपी BJP के प्रांतीय परिषद के सदस्य कल घोषित किए गए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सभी भाजपा जिलाध्यक्षों यानी 84 जिलाध्यक्षों के नाम का एलान किया जा चुका है।



उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल शाम को लखनऊ पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर बीजेपी BJP के कई बड़े नेता स्वागत के लिए पहुंचेंगे। 



चुनाव की तैयारियां जिस तरह जोर शोर से शुरू हैं। उसे देखते हुए लग रहा है कि अगले 2 से 3 दिन के अंदर यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। 



ये नाम प्रदेश अध्यक्ष की रेस में आगे 



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे करीबी बताई जाती हैं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के नाम की भी चर्चा हो रही है। कुछ भी हो भाजपा उत्तर प्रदेश को ओबीसी वर्ग से ही किसी एक का नाम तय होने की उम्मीद जताई जा रही है।



वहीं, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी में अभी यह कंफर्म कर पाना मुश्किल है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौन हो सकता है, इसलिए थोड़ा और इंतजार करना ही बेहतर होगा। संगठनात्मक तैयारियों को देखकर लगता है कि जल्द ही यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top