प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
जिले के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही बरतने वाले 27 बीएलओ के खिलाफ रविवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसीएम चतुर्थ (ACM-4) पुष्पेंद्र कुमार की समीक्षा में पाया गया कि लगातार आदेशों के बावजूद इन बीएलओ ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य मानक के अनुसार पूरा नहीं किया है। समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि इन सभी बीएलओ को एईआरओ और सुपरवाइजर स्तर से कई बार निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मैपिंग प्रगति 90 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सकी।
नवीन सभागार में पिछले तीन दिनों से लगातार आयोजित बैठकों में भी इनको कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सुधार नहीं दिखा। इस स्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी 27 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 08 दिसंबर 2025 को अपना लिखित स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समय में उत्तर न मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस
रीता प्रजापति, पुष्पा देवी, मनीषा साहू, लक्ष्मी हेम, श्रद्धा शर्मा, शाहीन जमाल, गुडान देवी, संजीव कुमार, शालिनी मिश्रा, पूजा पांडे, कमलेश कुमार, हेमलता, शारदा सिंह, सुधीर कुमार, गौशिया फारूकी, कुसुमलता, रेखा पचौरी, शाइस्ता परवीन, पुष्पा चौरसिया, माधुरी शर्मा, कामना वर्मा, दीपिका बाजपेयी, सीरिन यासमीन, मोहम्मद उस्मान अरिफ, सबीना इस्लाम, मोहम्मद हसन और अरूणा देवी।



if you have any doubt,pl let me know