बात करने के बहाने प्रेमिका के स्वजन ने प्रेमी को अपने घर बुलाया और बंधक बना लिया
वीडियो प्रचलित होने पर पुलिस ने प्रेमिका के घर के सात लोगों को पकड़ा
![]() |
| पीड़ित युवक। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कन्नौज
प्रेमी को प्रेमिका के साथ स्वजन ने पकड़ा तो पहले सात दिन तक पंचायत चली, लेकिन उसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। उसके बाद प्रेमिका के स्वजन ने प्रेमी को बात करने के बहाने अपने घर बुलाया लिया। फिर बंधक बनाकर उसकी पिटाई की। उसके बाद उसका सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोती और जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने के बाद पुलिस ने प्रेमिका पक्ष के सात लोगों को हिरासत में ले लिया है।
थाना क्षेत्र के कनेकपुर गांव में दो वर्ष से 22 वर्षीय युवक का उसके पड़ोस में रहने वाली स्वजातीय 20 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध थे। 30 नवंबर की रात करीब 12 बजे प्रेमी के घर पर उसकी प्रेमिका मिलने गई। प्रेमिका के स्वजन की नींद खुली तो पीछा करते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए। इसको लेकर रात में ही दोनों परिवारों के बीच विवाद होने लगा था।
उसके बाद एक नवंबर को दोनों पक्षों में पंचायत शुरू हुई थी। युवक के परिवार के लोग शादी पर राजी थे, लेकिन युवती के स्वजन ने युवक को आर्थिक रूप से कमजोर होने की बात कहते हुए शादी से मना कर दिया। वहीं, युवती के स्वजन पांच लाख की मांग भी कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर रविवार की दोपहर करीब दो बजे स्वजन ने प्रेमिका से मोबाइल फोन पर उसके प्रेमी से बात कराई। बातचीत का झांसा देकर प्रेमी को घर बुलवा लिया। इस पर उसका प्रेमी अकेले ही प्रेमिका के घर पहुंच गया। तभी प्रेमिका के स्वजन ने प्रेमी को बंधक बना लिया और उसका सिर मुंडवा दिया। चेहरे पर कालिख लगा दी। उसके बाद जूते-चप्पल की माला बनाकर पहना दिया। उसके बाद उसे घर से बाहर निकाला। उसका हाथ पकड़कर गांव की गली में घुमाया।
इस दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो बनाए और इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिए। उसके बाद मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने गांव में दबिश देकर प्रेमिका के परिवार के सात लोगों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि तहरीर मांगी गई और जल्द ही मुकदमा दर्ज होगा। शामिल लोगों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।



if you have any doubt,pl let me know