उड़ानों में अव्यवस्था और लगातार हो रही देरी के चलते केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस पर की कार्रवाई
इंडिगो को 10 दिसंबर की शाम 5 बजे तक बदला हुआ शेड्यूल डीजीसीए कार्यालय में जमा करना होगा
![]() |
| फोटो सौजन्य इंटरनेट। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली
केंद्र सरकार (Central Government) ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) की उड़ानों में अव्यवस्था और लगातार हो रही देरी के चलते बड़ी कार्रवाई की है। आठवें दिन सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) की कुल उड़ानों में 5 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब इंडिगो एयरलाइंस की रोजाना लगभग 115 फ्लाइट्स (flights) कम हो जाएंगी। ये स्लॉट अब दूसरी एयरलाइंस कंपनियों को दिए जाएंगे।
![]() |
| डीजीसीए की ओर से इंडिगो एयरलाइंस को जारी नोटिस। |
साथ ही सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए 10 सीनियर अधिकारियों को देश के 10 बड़े प्रमुख एयरपोर्ट पर तैनात किया है ताकि वे यात्रियों की समस्याओं को सीधे समझकर उसका समाधान करा सकें।
नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) के कार्यालय के अनुसार इंडिगो अपने शेड्यूल को सही तरीके से चलाने में नाकाम रहा है। इसलिए उसे सभी सेक्टर में 5 प्रतिशत शेड्यूल कम करने का निर्देश दिया गया है। इंडिगो को 10 दिसंबर की शाम 5 बजे तक बदला हुआ शेड्यूल जमा करना होगा।




if you have any doubt,pl let me know