![]() |
| एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और जहां तहां पड़ा यात्रियों का समान। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स इंडिगो (Indigo) के ऑपरेशनल संकट का असर रविवार को भी बरकरार रहा। कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सैकड़ों उड़ानें रद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, इंडिगो ने नेटवर्क रीबूट के बाद सुधार का दावा किया है, लेकिन कैंसिलेशन का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है।
मुख्य एयरपोर्ट्स पर रद उड़ानें
बेंगलुरु एयरपोर्ट से 150 उड़ानें रद
हैदराबाद एयरपोर्ट से 115 उड़ानें रद (पिछले 5 दिनों में 500 से अधिक)
चेन्नई एयरपोर्ट से 38 उड़ानें रद
दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद, जिसमें ग्वालियर और चेन्नई जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल
मुंबई एयरपोर्ट से 8 उड़ानें रद, अयोध्या, पटना और कानपुर जाने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित
लखनऊ, जयपुर और भोपाल से क्रमश: 5, 5 और 2 उड़ानें रद।



if you have any doubt,pl let me know