Five IAS officers : चित्रकूट के सीडीओ समेत पांच आईएएस अफसरों का तबादला

0





प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 




उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें पांच आईएएस अफसरों का तबादला (Five IAS officers transferred) किया गया है। इसके अलावा चार पीसीसी अफसरों का भी तबादला (Four PCS officers transferred) किया गया है। इनमें देवी प्रसाद को पाल को चित्रकूट (Chitrakoot) का सीडीओ बनाया गया है।




यूपी सरकार (UP Government) ने शनिवार को पांच आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण एवं निदेशक रेशम से विशेष सचिव उद्योग और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी बनाया गया है। राजेश कुमार का चित्रकूट सीडीओ के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, देवी प्रसाद पाल उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट बनाए गए हैं। टीके शिबु विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव उद्यान, विभागाध्यक्ष खाद प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव रेशम के साथ निदेशक रेशम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 




पीसीएस अधिकारियों में सौरभ कुमार पांडेय उपजिलाधिकारी संभल से अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संभल, अजय कुमार त्रिपाठी उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय से अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर, पूनम निगम अपर आयुक्त कानपुर मंडल से उप सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज और सुशीला संबद्ध राजस्व परिषद से अपर आयुक्त कानपुर मंडल बनाई गईं हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top