Shamli : 'सुविका बेकर्स' की शानदार दस्तक, अब जायके के साथ मिलेगी सेहत

सुविका बेकर्स की निदेशक शालू चौधरी और प्रियंका दीक्षित।
प्रेसवार्ता में संयुक्त रूप से डायरेक्टर्स शालू चौधरी और प्रियंका दीक्षित ने साझा किया भविष्य का विजन

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, शामली

जनपद के बेकरी बाजार में एक नया और भरोसेमंद नाम 'सुविका बेकर्स' (Suvika Bakers) तेजी से उभर रहा है। ब्रेड, बन और पाव की सफल लॉन्चिंग के बाद अब यह संस्थान अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जल्द ही बिस्किट, कुकीज और पेस्ट्रीज की विस्तृत रेंज बाजार में उतारने जा रहा है। उत्पाद की गुणवत्ता और पौष्टिकता पर विशेष जोर है। प्रेसवार्ता में संयुक्त रूप से सुविका बेकर्स की डायरेक्टर शालू चौधरी और प्रियंका दीक्षित ने संस्थान के विजन को साझा किया ।

दोनों डायरेक्टर्स ने कहा कि उनका लक्ष्य उपभोक्ताओं को केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि शुद्धता भी देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्पादों को तैयार करते समय गुणवत्ता (Quality), जायका (Taste) और सबसे महत्वपूर्ण पौष्टिकता (Nutrition) का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

जिले को मिलेगा पहला हाई-टेक बेकरी रेस्तरां

शामली वासियों के लिए सबसे उत्साहजनक बात यह है कि सुविका बेकर्स वर्ष 2026 में एक बेकरी रेस्तरां खोलने की योजना पर काम कर रहा है। वर्ष 2026 के मध्य में शामली जिले के बाशिंदे अपने मनपसंद जायके का लुत्फ उठा सकेंगे।

शालू और प्रियंका के अनुसार, यह शहर का पहला ऐसा रेस्तरां होगा, जो उच्च स्तरीय सुविधाओं (High-end Facilities) से सुसज्जित होगा।

जहाँ आधुनिक तकनीक और स्वच्छता के मानकों का पालन किया जाएगा। जहाँ बेकरी उत्पादों के साथ-साथ भविष्य में अन्य लजीज व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

स्थानीय बाजार में बढ़ती मांग

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शामली जैसे बढ़ते शहर में प्रीमियम बेकरी उत्पादों की हमेशा से मांग रही है। सुविका बेकर्स द्वारा शुद्धता के वादे के साथ बाजार में उतरना स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।


"हमारा उद्देश्य शामली में एक
ऐसा मानक स्थापित करना है, जहां लोगों को महानगरों जैसी सुविधाएं और वैश्विक स्तर का स्वाद अपने ही शहर में मिल सके।"

शालू चौधरी, डायरेक्टर, सुविका बेकर्स।

"महानगरों की तर्ज पर शहर में स्वाद और वैरायटी उपलब्ध कराना है। अभी हमारी कंपनी ने कुछ उत्पाद बाजार में उतारे हैं, जिन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है। जल्दी ही बेहतरीन जायके के साथ और उत्पाद उतारने जा रहे हैं। मेरा उद्देश्य जिले वासियों को वैश्विक स्तर का स्वाद मुहैया कराना है। बस आपका स्नेह चाहिए।"

प्रियंका दीक्षित, निदेशक, सुविका बेकर्स।

Post a Comment

0 Comments