केंद्रीय सतर्कता विजिलेंस टीम झांसी की टीम शिकायत मिलने के बाद से महिला बीडीओ की कर रही थी निगरानी
![]() |
| बीडीओ प्रतिभा शाल्या को साथ लेकर जाती टीम की महिला सदस्य। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, उरई (जालौन)
जालौन जिले के कदौरा निवासी विवान कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स कंपनी के ठेकेदार को इंटरलाकिंग का 9 लाख 86 हजार रुपये भुगतान की फाइल बीडीओ प्रतिभा शाल्या के पास चार महीने से पड़ी थी। बीडीओ भुगतान नहीं कर रहीं थीं, बल्कि टालमटोल कर रहीं थीं। उन्होंने 20 दिन पहले एक लाख रुपये सुविधा शुल्क की मांग ठेकेदार से की थी। इस पर ठेकेदार ने केंद्रीय सतर्कता विजिलेंस टीम झांसी से शिकायत कर दी थी। उसके बाद से टीम के सदस्य बीडीओ के काम की निगरानी कर रहे थे। बुधवार को टीम के प्रभारी पीयूष के कहने पर ठेकेदार रुपये लेकर पहुंचा और टीम सदस्य मजदूर बनकर आ गए। जैसे ही बीडीओ को रुपये दिए टीम के सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया, हालांकि वह भागने लगीं। उनके हाथ धुलवाने के बाद गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
उरई कस्बा के सिद्धार्थ नगर निवासी विवान कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स कंपनी के ठेकेदार विवेक कुमार ने धमना स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में 9 लाख 86 हजार रुपये की लागत से इंटरलाकिंग का कार्य कराया था। कार्य पूरा होने के बाद भुगतान की फाइल करीब चार महीने पहले तैयार करके बीडीओ के पास भेजी थी। बीडीओ प्रतिभा शाल्या भुगतान करने के बजाय लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर टरका रही थीं।
ठेकेदार ने जब कारण पूछा तो 20 दिन पहले कहा गया कि भुगतान के एवज में एक लाख रुपये का सुविधा शुल्क लगेगा। इस पर विवेक कुमार ने केंद्रीय सतर्कता विजिलेंस टीम झांसी में शिकायत कर दी। टीम के प्रभारी पीयूष पांडेय ने दो लोगों को उसी दिन से बीडीओ की निगरानी के लिए भेज दिया। जो उनके खिलाफ लगातार साक्ष्य जुटा रहे थे। साक्ष्य पूरे होने के बाद टीम के प्रभारी ने विवेक कुमार से सोमवार को कहा कि वह बीडीओ को बुधवार को रुपये दें।
पीड़ित विवेक कुमार ने बीडीओ से कहा कि वह बुधवार को रुपये दे देंगे, उसके बाद उनका भुगतान कर दिया जाए। बीडीओ ने शाम को रुपये लेकर आवास पर बुलाया। उसके पहले टीम प्रभारी पीयूष पांडेय, महिला साथी किरण पाल व हेमलता समेत आठ सदस्य उनके आवास के आसपास मजदूर बनकर पहुंच गए थे। जैसे ही विवेक कुमार बीडीओ के आवास पर गए, टीम की महिला साथी भी धीरे से अंदर पहुंच गईं।
विवेक ने जब बीडीओ प्रतिभा शाल्या को लिफाफे से निकालकर रुपये दिए तो केंद्रीय सतर्कता विजिलेंस टीम झांसी के सदस्यों ने उन्हें पकड़ना चाहा तो वह भागने लगीं, लेकिन उनको पकड़ लिया। उनके हाथ केमिकल वाले पानी में धुलवाते तो उसका रंग लाल हो गया। उसके बाद टीम के सदस्य बीडीओ प्रतिभा शाल्या को पकड़कर थाने ले गए।
टीम के प्रमुख पीयूष पांडेय ने बताया कि गुरुवार को बीडीओ को प्रीवेंशन आफ करप्शन न्यायालय लखनऊ में पेश किया जाएगा। वहां मुकदमा दर्ज कराएंगे। कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने कहा कि उन्हें अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है।



if you have any doubt,pl let me know