CMO Kanpur : डीएम से विवाद करने वाले सीएमओ पर अब एसीएमओ ने लगाए गंभीर आरोप

0


सीएमओ कानपुर नगर डॉ. हरिदत्त नेमी।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर 



कानपुर नगर जिले का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। पूर्व में जिलाधिकारी (डीएम) से विवाद करने वाले सीएमओ फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार सीएमओ पर गंभीर आरोप उनके मातहत अधिकारी ने लगाए हैं। सीएमओ कार्यालय में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डाॅ. यूबी सिंह ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।




लंबे समय से शहरी स्वास्थ्य मिशन का जिम्मा संभाल रहे एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह ने पटल बदलने के बाद सीएमओ पर मनमानी करने और इच्छाओं की पूर्ति नहीं करने पर पटल बदलने का आरोप लगाया है।



यहां आपको ये बतादें कि डीएम और सीएमओ विवाद में एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह सीएमओ के पक्ष में खड़े थे। वही आज पटल बदलने पर आरोप लगा रहे हैं।




बुधवार को सार्वजनिक हुए पत्र में पटल बदलने के बाद एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह ने सीएमओ पर व्यक्तिगत अपेक्षाओं को पूरा न करने पर उनका चार्ज उनके जूनियर साथी डॉ. कैलाश चंद्र को देने का आरोप लगाया है। फिर नौ दिसंबर को पत्र लिखकर उन्होंने खुद से वैक्सीनेशन का चार्ज भी वापस लेने और लंबे अवकाश पर जाने की मांग की है।




उन्होंने सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सीएमओ के पुराने विवाद का भी जिक्र किया है। 




वहीं, सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का कहना है कि मैं दो दिन से हाई कोर्ट में हूं। एसीएमओ की शिकायतें मिलने पर पटल बदला गया है। पहले भी कई लोग शिकायत कर चुके हैं। इसलिए बदलाव किया है। उधर, जब एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन और वाट्सएप मैसेज का कोई उत्तर नहीं दिया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top