Bihar: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक समेत 13 जिलों के डीएम बदले

0




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, पटना 





बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके तहत 13 जिलों में नए जिलाधिकारी की तैनाती की गई है। इसमें सबसे प्रमुख नाम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव का है। उन्हें सारण जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा प्रधान सचिव और सचिव स्तर के तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।




सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव सारण के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। उनका बड़ा योगदान बिहार की डिजिटल मीडिया पॉलिसी बनाने में भी है। वह काफी एनर्जेटिक और व्यावहारिक सोंच वाले व्यक्ति हैं। वैभव मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं।




आएं जानें किसे मिली कहां की कमान




औरंगाबाद जिले के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय जिले का डीएम बनाया गया है। मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह को पश्चिम चंपारण और शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को सीवान और अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद जिले के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।




वहीं, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी को शिवहर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण, खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक विनोद दृहन को अररिया, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा, उद्योग विभाग तकनीकी विकास के निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा, ऊर्जा विभाग की ओएसडी अमृता बैंस को अरवल, प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला को बक्सर और कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह को कैमूर (भभुआ) जिले का डीएम बनाया गया है।




इसी तरह राज्य सरकार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया है। उनके पास सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन एमडी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top