आज का राशिफल
दिनांक :06 सितंबर 2025, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
लंबे समय बाद पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। नए व्यावसायिक संबंध लाभ देंगे।पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ रहेगा।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।साझेदारी से लाभ होगा।भवन-भूमि से जुड़े कार्य पूरे होंगे। कानूनी मामलों में थोड़ी अड़चन आ सकती है।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
कम समय में कार्य पूरे होंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।व्यावसायिक सफलता मिलेगी।पढ़ाई में मन कम लगेगा। प्रेम संबंधों से खुशी मिलेगी।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा।बहनों से संबंध मधुर होंगे।भूमि-भवन के कार्य पूरे होंगे। पेट से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
कोई चौंकाने वाली खबर मिल सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है।पड़ोसियों से तालमेल कमजोर रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आजीविका में वृद्धि होगी।धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे। पिता के साथ किसी खास विषय पर चर्चा होगी। परिवार के व्यवहार से मन दुखी हो सकता है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आकस्मिक धन लाभ की संभावना है। धार्मिक यात्रा होगी।व्यापार में थोड़ी मंदी रह सकती है। मित्रों के साथ नया कारोबार शुरू करने का अवसर मिलेगा।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
अपनी संतान को सुविधा के साथ शिक्षा भी देवे अन्यथा परिणाम विपरीत रहेंगे। कारोबार में स्थिरता का आभास होगा।धार्मिक आस्था बढ़ेगी।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं


if you have any doubt,pl let me know