Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा गुरुवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :04 सितंबर 2024, दिन : गुरुवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आज का दिन विद्यार्थियों के लिए शुभ समाचार लेकर आ सकता है। आपकी सूझबूझ और समझदारी आपको मज़बूत स्थिति में खड़ा करेगी।संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा। भविष्य के लिए नई राहें खुलेंगी।


वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहने की ज़रूरत है। बदलते मौसम का असर पड़ सकता है। साथ ही माता-पिता से मतभेद होने की संभावना है।गुस्से पर काबू रखें और धैर्यपूर्वक निर्णय लें,तभी परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आज शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। आपकी वाणी किसी को आहत कर सकती है, जिससे अच्छे मौके भी हाथ से निकल सकते हैं। बोलने से पहले ठहरें, यही आपके लिए लाभदायक होगा।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


आज रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है।संतान से जुड़ी कुछ चिंताएं मन को परेशान कर सकती हैं। कुल मिलाकर दिन संतुलित रहेगा। कुछ राहत, कुछ चुनौती।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


आज नए आय स्रोत खुल सकते हैं।आपकी शांत और संयमित प्रवृत्ति कई समस्याओं को टाल देगी।समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ने के भी योग हैं।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


कारोबार से जुड़ी स्थितियां बेहतर रहेंगी।आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं और विस्तार के अवसर प्राप्त करेंगे। मेहनत का फल आपको सकारात्मक दिशा में आगे ले जाएगा।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


समय बेहद लाभकारी रहेगा।नौकरीपेशा और व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक फायदा मिलेगा।आज आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और आपकी स्थिति मजबूत बनेगी।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


पारिवारिक सुख और धन में बढ़ोतरी के संकेत हैं।सेहत में सुधार होगा और पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी। घरेलू माहौल सकारात्मक रहेगा।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


आज नए कार्यों को पूर्ण करने का अवसर मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानियों में भी थोड़ी राहत मिलेगी। जटिल समस्याओं का हल निकलने से मन हल्का महसूस करेगा।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan



आज आपकी घरेलू और दांपत्य जीवन की परेशानियां कम होंगी।नए कार्यों में दोस्तों और परिचितों का पूरा सहयोग मिलेगा।यह समय रिश्तों और काम,दोनों में संतुलन लाने वाला रहेगा।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


आज आपका मानसिक दबाव धीरे-धीरे कम होगा।बच्चों से जुड़ी समस्याएं भी सुलझने लगेंगी।सरकारी कार्यों या कानूनी मामलों में लाभ मिलने की संभावना है।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


आज आपका ध्यान धर्म और भाग्य से जुड़े विषयों पर रहेगा।करियर और आजीविका में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिन के उत्तरार्द्ध में आपकी लोकप्रियता फिर से चरम पर होगी।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top