Lucknow : अब अमीनाबाद अपने वाहन से जाना होगा आसान

0
प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण अमीनाबाद घंटाघर पार्क के निकट खाली भूमि पर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 

राजधानी के जाम से जूझते पुराने क्षेत्रों के बाशिदों और पुराने क्षेत्रों के दुकानदारों के लिए भी अच्छी खबर है।खासकर जाम की वजह से अमीनाबाद बाजार अपने वाहन से न जा पाने वाले परेशान होते थे। कई बार चाह कर भी अमीनाबाद घूमने नहीं जा पाते थे।इसके लिए बुधवार को निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद घंटाघर पार्क के पास खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। 

प्रभारी मंत्री ने नगर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जोन एक व दो के पांच वार्डों का निरीक्षण किया, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क), गणेशगंज वार्ड, लेबर कॉलोनी वार्ड,गोलागंज वार्ड एवं कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड हैं। मंत्री खन्ना सबसे पहले अमीनाबाद घंटाघर पार्क पहुंचे। उन्होंने पार्क एवं आसपास की खाली भूमि की साफ-सफाई, सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया।

नगर निगम के अधिकारियों को खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाने के निर्देश दिए।वहां से जल निगम के पाइप एवं अन्य निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने के कड़े निर्देश दिए।साथ ही कार्यों की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए। गणेशगंज वार्ड में नालियों पर अतिक्रमण एवं बंद मिलीं। उन्होंने अधिकारियों को नालियों से अतिक्रमण हटवाने को कहा। नालियों पर अतिक्रमण कर बाधित करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के साथ सफाई कराने के निर्देश दिए। लेबर कॉलोनी वार्ड एवं गोलागंज वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार भी साथ रहे।


नगर को हरा-भरा बनाएं : मंत्री
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जोन दो के कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड पहुंचे।मेहंदी बेग खेड़ा के पास पार्क को व्यवस्थित कराकर वृहद पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। कहा, पौधरोपण में नौ सितंबर को स्वंय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उस दिन पार्क में 1000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।मंत्री जी ने नगर निगम के इंजीनियरिंग गैंग को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए। कहा, जहां भी निर्माण या सफाई से जुड़ी समस्याएं हों, फौरन कराएं और जनता को सुविधा मुहैया कराएं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top