Lucknow Chatori Gali : जीएसटी दर कम होने पर चटोरी गली के व्यापारियों से रात में मिले मंत्री

0
-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बातचीत में व्यापारियों व दुकानदारों ने निर्णय का किया स्वागत 

-जीएसटी रिफॉर्म्स से जनता और व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ : एके शर्मा
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार देर रात लखनऊ स्थित चटोरी गली मार्केट जाकर   व्यापारियों व दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने जीएसटी दरों में की गई कमी को ऐतिहासिक एवं दूरगामी निर्णय बताया। साथ ही उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया।

मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से रोजमर्रा की वस्तुएं आमजन के लिए सस्ती होंगी, जिससे लोगों की क्रय क्षमता में वृद्धि होगी। उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस निर्णय से छोटे-बड़े व्यापार को नई गति मिलेगी।


वहां उपस्थित दुकानदारों एवं ग्राहकों ने मंत्री एके शर्मा का स्वागत किया। बाजार में व्यापारी समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है, जिससे बाजार में रौनक बढ़ेगी और कारोबार में तेजी आएगी।

शर्मा ने जनसमूह से संवाद करते हुए उन्हें जीएसटी रिफॉर्म्स के लाभ बताते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की यही प्राथमिकता है कि जनता को राहत मिले और व्यापारियों को एक सरल एवं पारदर्शी कर व्यवस्था उपलब्ध हो। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ हर वर्ग तक पहुंचेगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top