Khurja Super Thermal Power Plant: खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट यूनिट का शुभारंभ

0
-केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया वर्चुअल उद्घाटन

-परियोजना से मिलने वाली 65 फीसद बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी 
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ


ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश ने महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। 1320 मेगावाट खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की द्वितीय 660 मेगावाट यूनिट का संचालन विधिवत प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।


इस प्लांट के उत्पादन में से 65 प्रतिशत बिजली प्रदेश को मिलेगी, जिससे प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध होगी। साथ ही उद्योगों को भी पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इसके शुभारंभ से प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।


ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना की यह इकाई प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संभव हो सका है। साथ ही प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का सपना साकार हो रहा है। इस परियोजना से प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ होगा और औद्योगिक निवेश को और मजबूती मिलेगी।



खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ प्रदेश को ऊर्जा सम्पन्न, आत्मनिर्भर और औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top