IIT Kanpur : आईआईटी टेक्नोक्रेट्स के अलावा भविष्य में तैयार करेगा डाक्टर

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर 

आईआईटी कानपुर समय की जरूरत को देखते हुए इंजीनियर के साथ साथ डाक्टर भी तैयार करेगा। ताकि चिकित्सा क्षेत्र में होने वाले शोधों और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए डाक्टरों के साथ मिलकर टेक्नोक्रेट्स अत्याधिक स्वदेशी सस्ते उपकरण भी तैयार करेंगे। इसके लिए आईआईटी में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल तैयार किया गया है, जहां अत्याधुनिक इलाज भी मिलेगा।


काउंसिलिंग में टाप रैंकर्स के न आने पर आईआईटी के निदेशक संस्थान के अपग्रेडेशन पर गंभीरता से मंथन करके निर्णय लिया है। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने संस्थान के प्रोफेसरों व अफसरों के साथ मिलकर आने वाले शैक्षणिक सत्र से आईआईटी में नए बदलावों के लिए वृहद कार्य योजना बनाई है। कहा, संस्थान में छात्रों से संबंधित सुविधाएं को बढ़ाई जाएंगी।


आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि देश की 20 से अधिक आईआईटी में कानपुर ऐसा संस्थान होगा, जहां प्रौद्योगिकी के साथ साथ चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई व शोध कार्य होंगे। 


आईआईटी का अपना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल


आईआईटी कानपुर में 500 बेड का अपना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होगा , जिसका संचालन आईआईटी प्रशासन करेगा। ऐसा होने पर टॉप रैंकर्स, जो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शोध व अध्ययन के लिए आईआईटी कानपुर एक अहम संस्थान बन जाएगा। 

काउंसिलिंग सेल की बढ़ेगी संख्या

संस्थान में काउंसिलिंग सेल की संख्या बढ़ाई जाएंगी। कैंपस में संचालित छात्रावासों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास चल रहा है। 


प्लेसमेंट के लिए नामचीन कंपनियों से करार


छात्रों को बेहतर कैंपस प्लेसमेंट देने के लिए नामचीन कंपनियों से करार के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के बाद प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध होंगे ।


टॉप-1000 तक चार आईआईटी का दबदबा : 


टॉप-1000 रैंकर्स में आईआईटी मुंबई, दिल्ली, मद्रास और कानपुर सबसे बेहतर संस्थान रहे हैं । इनके अलावा खड़गपुर, हैदराबाद, रुड़की, भुवनेश्वर, मंडी, जोधपुर, गुवाहाटी और तिरुपति में भी छात्रों ने दाखिला लिया, मगर उनकी पसंद मुबंई और दिल्ली ही रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top