I Love Muhammad लिखने पर हंगामा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिले पीड़ित

0
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ 


शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन उप्र के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय से रविवार को मिला है। उन्हें बताया गया कि चार सितंबर को जब सम्पूर्ण विश्व पैगम्बर ए इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा था। उसी क्रम में कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के सैय्यद नगर रावतपुर मे परम्परागत रोशनी की सजावट की गयी थी। समुदाय खुशी के अवसर पर खानपान, शीतल पेय जल आदि वितरण कर रहा था। सजावट में समुदाय द्वारा अपने आका मुहम्मद स अ वसल्लम के लिए I Love Muhammad  लिख रखा था, जिसको लेकर क्षेत्र के मोहित बाजपेई के साथ कुछ असामाजिक तत्त्वों ने  आपत्तिजनक की। क्षेत्र के कुछ अराजक तत्वों के साथ मिलकर दंगई और उत्पात मचाया।


इस पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, प्रभारी निरीक्षक रावतपुर, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और  इन असामाजिक तत्त्वों को काफी समझाने का प्रयास किया। इन सब ने मिलकर समुदाय के लोगों को पूरी तरह से उकसाने का काम करते रहे।  बैनर के नीचे ही धरना देने लगे और पैगंबर व समुदाय विशेष को भद्दी भद्दी गालियां देते रहे। इसके बाद एसीपी कल्याणपुर के समझाने के बाद धरना स्थल से उठकर सामने जफर वाली गली में 40 से 50 लोग घूम घूम कर माहौल को खराब करने का प्रयास करते रहे। उनका मंसूबा मुद्दा बनाकर शहर के अमन-चैन और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का था। 


उनका कहना था कि इसमें आपत्तिजनक क्या है, हम अपने जिस आका मुहम्मद स अ वसल्लम का जन्म दिन मना रहे हैं ये उन्हीं का नाम है। फिर भी क्षेत्र के अमन पसंद उलमा और दानिशवरों ने अपना त्योहार शांति के साथ मनाने और शहर का माहौल न खराब हो इसका हवाला देते हुए  सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के कहने पर समुदाय को ही दबाते हुए बैनर को हटवा दिया, जिससे दोनों संतुष्ट हो गए थे।


उसके बाद 10 सितम्बर को रावतपुर थाना के SI पंकज शर्मा द्वारा एक FIR मुस्लिम पक्ष के विरोध में पोस्टर फाड़ने का झूठा आरोप लगाकर इलाके 2 इमाम सहित 8 लोगों  और 2 गाड़ियों को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है , जिससे कानपुर शहर ही नहीं पूरे हिंदुस्तान का मुसलमान अक्रोशित है। 


जगह जगह लोग उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते लोगो में काफी आक्रोश  है। स्थानीय प्रशासन सरकार के इशारे पर बराबर दबाव बना रहा है। हम पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम सब चाहते हैं इस प्रकरण में आपका हस्तक्षेप करें। ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हो सके। 


प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है और प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके  पीड़ित पक्ष की हर संभव मदद की जाएगी ।


इस मौके पर मुख्य रूप से सरदार अवनीश सलूजा, तुफैल अहमद खान हाफिज शबनूर आलम,हाफिज शराफत अली, इस्लाम आज़ाद, अख्तर बरकाती, जाकिर बरकाती रूस्तम अली मो आसिफ आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top