कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाकर कराए राहगीरों से हस्ताक्षर
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
जिला कॉंग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की कड़ी में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में नवाब गंज सब्जी मंडी के पास मंच लगाकर कार्यक्रम किया। उसमें बड़ा बैनर लगाकर राहगीरों से हस्ताक्षर भी कराए।
15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले देशव्यापी वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल्याणपुर विधानसभा मे बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे, जिसमें कॉंग्रेस जनों के अलावा बड़ी संख्या में राहगीरों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया।
जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा अब जनता तक पहुंच चुका है। हमलोगों को इस नारे को आंदोलन बनाना है, इस अभियान मे युवाओं, महिलाओं, बेरोज़गारों, दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यक को साथ में जोड़ना है।
वहीं, पूर्व विधायक पंडित भूधर नारायण मिश्रा ने कहा कि यह समय कुर्बानी का समय है अपने निजी हितों को तिलांजलि देकर देश और कॉंग्रेस को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का समय है।
कार्यक्रम आयोजक ममता तिवारी ने कहा कि नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी जनता के बीच में राहुल गाँधी के नारे को पहुंचाने में जी जान से जुटी है। इसका परिणाम जनता को जागरूक करना है, राहुल गांधी ने वोट चोरी के माध्यम से सरकार बनाने वालों को बेनक़ाब किया है। अब हम लोगों को राहुल गांधी का संदेश जन जन तक पहुंचाना है और जनता को जागरूक करना है। हस्ताक्षर अभियान में महिलाओं ने बड़ी संख्या में रुक कर अपने हस्ताक्षर किए और राहुल गाँधी का समर्थन करने का संकल्प लिया।
संचालन उपाध्यक्ष रमा दुबे ने किया
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ममता तिवारी, निहाल अहमद, आनंद वर्मा, अनिकेत मिश्रा, सतीश दीक्षित, आनंद मेहरोत्रा, शक्ति पांडेय, शशिकांत दीक्षित, सुमन तिवारी, दिव्यता बाजपेई, केके अवस्थी,मदन गोपाल रखरा, घनश्याम गुप्ता, अवधेश निषाद,दिनेश तिवारी,पुरुषोत्तम त्रिपाठी, राजेंद्र बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।


if you have any doubt,pl let me know