Indo-Japan Relation: भारत-जापान के संबंध होंगे मजबूत
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
जापान के जेसीआई उपाध्यक्ष हिरोकी तोमारी ने कानपुर का दौरा किया, जहां शहर की सभी जेसीआई शाखाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके सम्मान में स्टेटस क्लब में एक मल्टी-एलओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जेसी नित्या चावला ने की।
इस अवसर पर जेसीआई इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसी ईशान अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेजबानी जेसीआई कानपुर के अध्यक्ष जेसी अमरीश सेंगर, जेसीआई ब्रह्मवर्त के अध्यक्ष जेसी तरुण सहगल, जेसीआई इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष जेसी प्रणित अग्रवाल, जेसीआई कानपुर लावण्या की अध्यक्ष दीपाली मिश्रा क्लिफ़र्ड और जेसीआई कानपुर रॉयल के जेसी अमित नारायण ने की। इस कार्यक्रम में पीजेडपी जेसी गौतम गुप्ता, पीजेडपी जेसी अभिनव गुप्ता, राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी संजय आनंद और जोन अधिकारी जेसी नीतू शुक्ला भी मौजूद थे।
भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हुए हिरोकी तोमारी का स्वागत मंत्र उच्चारण और तिलक लगाकर, पगड़ी पहनाकर और फूलों का हार पहना कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत और जापान के राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद अनिमा मोहन द्वारा गणेश वंदना और भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई। चेयरपर्सन जेसी नित्या चावला ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया। इसके बाद, प्रत्येक शाखा की 'फर्स्ट लेडीज' ने श्री हिरोकी का और प्रत्येक शाखा के सचिवों ने ईशान का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में हिरोकी तोमारी ने विभिन्न देशों के अपने दौरों से मिले अनुभवों और सीख को साझा किया। उन्होंने भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया। इसके बाद एक खुला चर्चा सत्र हुआ, जिसमें सदस्यों ने नेतृत्व, युवा विकास और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में जेसीआई की भूमिका जैसे विषयों पर सवाल पूछे, जिनका श्री हिरोकी ने विनम्रतापूर्वक जवाब दिया।
कार्यक्रम का समापन नित्या चावला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया।


if you have any doubt,pl let me know