-प्रेम विवाह के चार वर्ष बाद पत्नी की हत्या कर शव फूंका
- डेढ़ वर्ष पूर्व गंगागंज, कानपुर के दीपू से किया था प्रेम विवाह
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, फतेहपुर
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर औंग थाने के रानीपुर स्थित बंद फैक्ट्री के भीतर 15 सितंबर को महिला का जलते हुए मिले शव की शिनाख्त हो गई है। 21 वर्षीय रेशमा देवी ने चार वर्ष पूर्व अंतरजातीय विवाह कानपुर के महाराजपुर थाने के गंगागंज निवासी दीपू के साथ किया था।उनका एक पुत्र भी है।
उसका ननिहाल फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने के मलाकापुर गांव में हैं। इसकी नानी को जब रेशमा के ससुराल से गायब होने की सूचना मिली तो जहानाबाद पुलिस में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस उसके पति और दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
15 सितंबर को बंद फैक्ट्री के अंदर से धुआं उठता देखकर चरवाहे वहां पहुंचे थे। जलते हुए शव को देखते ही चरवाहों ने सूचना पुलिस को दी थी। महिला का जलता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था। इंटेलीजेंस विंग व एसओजी की टीम ने सीसीटीवी कैमरे में नीली बाइक में महिला समेत तीन संदिग्ध कैद हुए थे। संदिग्धों की मदद से दिवंगत की शिनाख्त 21 वर्षीय रेशमा देवी के रूप में की गई है।
एसओ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि रेशमा देवी ने चार वर्ष पूर्व अंतरजातीय विवाह कानपुर के महाराजपुर थाने के गंगागंज निवासी दीपू के साथ किया था। 15 सितंबर को रेशमा ससुराल से लापता हो गई जिस पर ससुराल वालों ने इसके ननिहाल जहानाबाद थाने के मलाकापुर गांव में इसकी नानी को सूचना दी थी। उसकी नानी ने महाराजपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस अब हत्यारों की खोज में जुटी हुई है। आनरकिलिंग की भी चर्चा बनी हुई है।
बेंगलुरु जाने की बात कर ले गया था जेवर
रेशम का पति दीपू काम के सिलसिले में बेंगलुरु जाने की बात कहकर उसके सारे जेवर लेकर चला गया था। फिर उसके बाद दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर उसे कई जगह पर अपनी बाइक से लेकर गया।
रेशम के मौसिया पर करता था
प्रेम विवाह करने वाला दीपू अपनी पत्नी रेशमा पर ही शक करता था। उसे शक था कि रेशम के अपने जिला पंचायत सदस्य मौसिया से अवैध संबंध हैं। इसलिए उसकी हत्या कर दी।


if you have any doubt,pl let me know