Akhilesh yadav reaction on Azam Khan: आजम खां की रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम सभी के लिए खुशी का दिन

0
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा के कद्दावर नेता आजम खां की 23 माह बाद जेल से रिहा पर कहा कि आज हम समाजवादी लोगों के लिए खुशी का दिन है। आजम खां साहब को भाजपा वालों ने झूठे केस में फंसाया है। आजम खान आज जेल से रिहा हुए हैं। आज हम सभी के लिए खुशी का दिन है, आने वाले समय में सभी केस खत्म होंगे।

अखिलेश ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, हर फर्जी केस सपा सरकार में वापस लेंगे।

आजम खां पर दर्ज फर्जी केस वापस लिए जाएंगे, जाति के आधार पर घर, मंदिर न धुलवाए सरकार। 

वहीं, दिल्ली में समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने अपने बयान में कहा कि आजम खान के साथ जुल्म हुआ है। आजम खां काम करेंगे तो पार्टी को और बल मिलेगा, सपा तो जातिवादी पार्टी है ही नहीं। हम तो PDA की लड़ाई लड़ रहे हैं, जाति के हिसाब से एक्शन बंद हो।


पूर्व मंत्री आज़म खान की रिहाई से पहले सीतापुर-न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव यादव और सीओ बिसवां अमन सिंह जेल पहुंचे। आज़म खां की जमानत के कागजातों का सत्यापन किया। सत्यापन के बाद जेल से बाहर आए आज़म खां। समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद रामपुर के लिए रवाना हुए। वहीं, सीतापुर पुलिस ने जिले के बॉर्डर को सील कर दिया था, जिससे बाहरी वाहन नहीं आ सकें। साथ ही सीतापुर जेल परिसर के आसपास भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163( 144) लागू की गई थी। ताकि एक साथ 4 लोगों के खड़े होने पर होगी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top