अमरीका से आई एपल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स की पत्नी पावेल ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए

0

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, वाराणसी 


एपल के सह-संस्थापक स्टीव जाब्स की पत्नी लारेन पावेल जाब्स आध्यात्मिकता की खोज में भारत यात्रा पर हैं। वह 13 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होंगी और कल्पवास करेंगी। इससे पहले वह काशी पहुंची और शनिवार को बाबा दरबार जागर दिव्य, भव्य परिसर को निहारा और गर्भगृह के बाहर से बाबा को नमन किया। शनिवार को वह काशी भ्रमण करेंगी। इस दौरान गंगा में नौकायन, बाबा विश्वनाथ का दर्शन, सायंकाल गंगा आरती में प्रतिभाग कर सकती हैं। काशी भ्रमण के पश्चात वह प्रयागराज में आरंभ होने वाले महाकुंभ में पहुंचेंगी


महाकुंभ में वह श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में 10 दिनों तक रुकेंगी। सनातन से प्रभावित पावेल शिविर में योग, ध्यान, और आध्यात्मिक चर्चाओं में भाग लेंगी।यह भ्रमण लारेन का भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है।


उनके इस कदम को वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार- प्रसार का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है। पावेल स्वामी कैलाशानंद के शिविर में योग, ध्यान, और आध्यात्मिक चर्चाओं में भाग लेंगी। लारेन पावेल सनातन धर्म से काफी प्रभावित है और इस बार उन्होंने महाकुंभ के माध्यम से इसे करीब से अनुभव करने की इच्छा व्यक्त की है। 


स्टीव जाब्स ने भी एपल की स्थापना से पहले 1970 के दशक में भारत की आध्यात्मिक यात्रा की थी और वह नीम करौरी बाबा के आश्रम भी गए थे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top