लखनऊ में अब तक दो हजार रुपये के 90 करोड़ के नोट हो चुके जमा

0
2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बैंकों की शाखाओं में की गई व्यवस्थाएं

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सभी बैंकों की 905 शाखाएं और प्रदेश की 12000 शाखाओं ने ₹2000 के नोट जमा करने तथा बदलने हेतु व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। भीड़ बढ़ने पर अलग से काउंटर भी लगाए जाएंगे। जरूरत के हिसाब से पुलिस की सहायता भी ली जाएगी। यह जानकारी सोमवार यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने दी। 


उन्होंने बताया भीड़ बढ़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि प्रचलन में 2000 के नोट बहुत कम हैं। आमजन को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नोट बदलने तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। श्री तिवारी ने बताया जिन खाताधारकों की केवाईसी ओके हैं वह अपने खाते में 2000 के कितने भी नोट जमा कर सकते हैं। जनधन खाते में केवल ₹10000 के नोट जमा होंगे। 


यह नोट 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच सभी बैंकों तथा आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदले जा सकेंगे। इस बीच यह नोट वैध मुद्रा/ सरकुलेशन में बने रहेंगे।

आज लखनऊ की सभी बैंकों तथा सीडीएम मशीन मिलाकर 2000 के लगभग 90 करोड़ के नोट जमा किए गए। लखनऊ में 128 सीडीएम मशीनें लगी है जिसमें एसबीआई की 89 मशीनें हैं सीडीएम में एक व्यक्ति ₹49900 जमा करा सकता है।  

हम आमजन से अनुरोध करेंगे कि स्वयं सुनिश्चित कर ले कि आपके पास कोई नकली नोट तो नहीं है क्योंकि नकली नोट जमा करने के प्रयास पर उनके विरुद्ध एफ आई आर की जाएगी। बैंकों ने नकली नोट जांच के लिए पूरे इंतजाम किए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top