प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, औरैया
हेलो! मैं सरिता चौहान बोल रही हूं। दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचा दिखाकर मेरे साथ लूटपाट की है। जल्दी आइए। लुटेरे औरैया शहर की ओर भागे हैं। गुरुवार शाम साढ़े चार बजे यूपी-112 के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम तक यह सूचना आई तो थाने-थाने फोन घनघना उठे। संबंधित थाना और चौकी पुलिस तत्काल पहुंची।
घटनास्थल पर मोबाइल फोन से बात कर रही महिला से नाम पूछा तो पता चला कि वही सरिता हैं। पुलिस सक्रिय हुई और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी बीच पता चला कि सरिता कोई और नहीं, स्वयं पुलिस अधीक्षक चारू निगम हैं। उनकी परीक्षा में सभी पास हो गए। हां, कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर पर बैठे पुलिसकर्मी भी उनकी आवाज नहीं पहचान सके।
if you have any doubt,pl let me know