प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रयागराज प्रधान पीठ एवं लखनऊ पीठ में सोमवार सात नवंबर 2022 को अवकाश घोषित किया गया है। इसके एवज में शनिवार तीन दिसंबर 22 को हाईकोर्ट खुला रहेगा। तीन दिसंबर को कार्य दिवस घोषित किया गया है।
इसकी अधिसूचना महानिबंधक आशीष गर्ग ने जारी की है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव एस डी सिंह जादौन ने मुख्य न्यायाधीश से अवकाश घोषित करने की प्रार्थना की थी। भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि पांच व छह नवंबर को शनिवार और रविवार है। मंगलवार आठ नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा गुरुनानक जयंती का अवकाश है। शहर से दूर गए वकीलों के लिए सोमवार सात नवंबर को कोर्ट आने में दिक्कत होगी।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know