Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग (28 नवम्बर 2021)

0
28 नवम्बर, दिन : रविवार


विक्रम संवत : 2078 (गुजरात - 2077)


शक संवत : 1943


अयन : दक्षिणायन


ऋतु - हेमंत


मास -  मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार  कार्तिक)


पक्ष -  कृष्ण 


तिथि - नवमी 29 नवंबर प्रातः 05:30 तक तत्पश्चात दशमी


नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 10:06 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी


योग - विष्कम्भ 29 नवंबर प्रातः 05:03 तक तत्पश्चात प्रीति


राहुकाल -  शाम 04:33 से शाम 05:56 तक


सूर्योदय - 06:58


सूर्यास्त - 17:54


दिशाशूल - पश्चिम  दिशा में


पंचक


09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।


एकादशी 


30 नवंबर : उत्पन्ना एकादशी


14 दिसंबर : मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर : सफला एकादशी


प्रदोष


02 दिसंबर : प्रदोष व्रत


31 दिसंबर : प्रदोष व्रत


पूर्णिमा


18 दिसंबर : मार्गशीर्ष पूर्णिमा


अमावस्या


04 दिसम्बर : मार्गशीर्ष अमावस्या


व्रत पर्व विवरण - 


विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

      

परिवार में सुख- शांति के लिए उपाय 


परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद होता रहता है, लेकिन जब ये रोज होने लगे तो घर के वातावरण में अशांति फैल जाती है। कभी-कभी ये विवाद कोई बड़ी घटना का रूप भी ले लेते है। इस समस्या से निपटने के लिए नीचे लिखा उपाय करें-


उपाय


प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हों और उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़कें। इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ॐ शांति ॐ मंत्र बोलते रहें। कुछ ही समय में आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।


घर पर करें छिड़काव- रातभर तुलसी की पत्तियों को पानी में भिगोएं. फिर रोजाना सुबह-शाम पूजा के बाद इस पानी का पूरे घर में छिड़काव करें. मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।


बिजनेस में तरक्की के लिए- तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में भिगोकर रखें. बाद में इस पानी का छिड़काव अपने दफ्तर, दुकान या कारखाने पर सुबह-शाम पूजा के बाद करें. इससे कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।


घर में हो कोई बीमार- 


अगर घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो उसपर तुलसी के पानी का छिड़काव करें. इससे बीमारी जल्दी ही ठीक हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top