IND vs PAK T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच बैट-बाल से होगी जंग, टी-20 विश्वकप का रोमांचक मुकाबला आज

0





प्रारब्ध स्पोर्ट्स डेस्क, लखनऊ


भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बैट-बाल लेकर जंग के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में होना है। दोनों प्रतिद्वंदी टीमें छठी बार आपस में दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार शाम सात बजे मैदान में होंगी। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी।दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी।


भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में छठी बार आपस में भिड़ने को तैयार हैं। लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान में दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें आमने-सामने होंगी। विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथ में होगी। टी-20 के महासंग्राम में दोनों ही टीमें कागज पर बेहद मजबूत हैं, ऐसे में जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी।


भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज


आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।


दुबई में भारत-पाक के बीच टी-20 मैच की भिड़ंत


यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


यह है मैच का समय


मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी।


इन चैनल पर देख सकते हैं लाइव मैच


भारत-पाक के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।


ऐसे पाएं व देखें मैच की ऑनलाइन अपडेट


मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.prarabdhnews.com पर भी पढ़ सकते हैं। 



भारत की टीम


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी।


पाकिस्तान की टीम


बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top