Jee (Main) 2021 : कोरोना की वजह से जेईई मेन मई सत्र की परीक्षा स्थगित

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके साझा की है परीक्षा स्थगित करने की जानकारी
  • 24 मई से होनी थी परीक्षा, कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लिया निर्णय



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से हालात बेकाबू हो चुके हैं। सभी सरकारी व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। बेकाबू होते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) यानी Jee (Main) 2021 मई सत्र की परीक्ष को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर साझा की है।


कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते हुए नए केस को देखते हुए जेईई मेन मई सत्र की परीखा को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 मई से शुरू होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है।


मई सत्र की परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई और 28 मई को होनी थी। अब एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार मई सत्र के लिए पंजीकरण की घोषणा बाद में की जाएगी। अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा संशोशित तिथियां भी बाद में घोषित की जाएंगी।


शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पैदा हुए वर्तमान हालात को देखते हुए एवं परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मई सत्र की परीक्षा काे स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राएं किसी भी तरह की जानकारी अाधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं।


कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उसे देखते हुए कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। इससे पहले कोरोना के संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मई में होने वाली सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्णय लिया था। 

Post a Comment

0 Comments