Alert : मंडी निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

  • बिना गेट पास के लहसुन की गाड़ी निकालने को लेकर बना वीडियो
  • दो माह पहले भी अनियमितताओं में पकड़े गए थे, नहीं हुई कार्रवाई

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, इटावा


बिना गेट पास के नई मंडी से लहसुन की गाड़ी निकालने को लेकर व्यापारी से रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक का वीडियो वायरल हो गया। इससे पहले भी मंडी निरीक्षक को मंडी गेट पर अनियमितताओं के मामले में दो माह पहले पकड़ा गया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मंडी निरीक्षक लगातार बिना गेटपास के गाड़ी निकलवाता था, रिश्वत से परेशान व्यापारी ने साथी के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


औरया के डीआईओएस द्वारा रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद अब शहर की नई मंडी में तैनात मंडी निरीक्षक का लहसुन की गाड़ी को बिना गेट पास जारी किए रिश्वत लेते हुए 5 मिनट 48 सेकेंड का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में मंडी निरीक्षक सोगेंद्र सिंह यादव जिस हेकड़ी के साथ रिश्वत लेता नजर आ रहा है उससे साफ है कि मंडी निरीक्षक बेखौफ रिश्वत लेकर शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व की हानि पहुंचा रहा था। बनाया गया वीडियो चार दिन पुराना बताया जाता है जिसमें उसराहार का व्यापारी आमीन खां अपनी लहसुन की गाड़ी निकालने के लिए मंडी निरीक्षक के पैर तक छूता है तब जाकर 1000 रुपए लेकर मंडी निरीक्षक बिना गेट पास जारी किए लहसुन से भरी यूटीलिटी निकालने की अनुमति देता है।


Post a Comment

0 Comments