Covid-19 : होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन व डॉ. आरती मोहन को कोरोना वारियर सम्मान

0

  • आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने डॉक्टर दंपत्ति को सम्मानित किया
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर



कोरोना काल से लेकर डेंगू संक्रमितों के इलाज में शहर के चर्चित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन एवं उनकी पत्नी डॉ. आरती मोहन सदैव तत्पर रहते हैं। जरूरतमंदों के निश्शुल्क इलाज एवं दवाओं का लगतार वितरण भी कर रहे हैं। आठ माह के दौरान पुलिसकर्मियों, रेलवे पुलिस के कर्मचारियों, साधु-संतों से लेकर आमजन के बीच निश्शुल्क होम्योपैथिक औषधि का वितरण कर रहे हैं। 


डॉक्टर दंपत्ति के सेवाभाव एवं समाज के प्रति दायित्व निर्वहन को देखते हुए आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने उन्हें कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया है। रविवार को आईजी ने अपने कार्यालय में डॉक्टर दंपत्ति को सम्मानित किया।


डॉ. हेमंत मोहन ने बताया कि कोरोना काल के आठ माह के दौरान 8000 से अधिक लोगों को कोरोना की इम्यूनिटी बूस्टर दवाएं वितरित कर चुके हैं। डॉ. हेमंत मोहन का दावा है कि अब तक कोरोना संक्रमित 1000 से अधिक मरीजों का सफल इलाज कर चुके हैं। इन उपलब्धियों की आईजी ने सराहना की है। साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सेवाभाव से आमजन की मदद करने के लिए प्रेरित भी किया है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top