प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, पटना
बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का परिणाम आज यानी मंगलवार को आएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे भी आएंगे। मतगणना के दौरान पल-पल बदलते आंकड़े की जानकारी मिलती रहेगी।
414 हॉल में होगी मतों की गिनती
राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों और 414 हॉल में मतों की गिनती सुबह शुरू होगी। इसकी सुरक्षा के लिए 78 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तैनाती की गई है। इससे पहले बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्तूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ।
कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन
राज्य में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं। मतगणना केंद्रों में प्रवेश के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा इसके अलावा सैनिटाइजर को पर्याप्त मात्रा में वहां रखा जाएगा।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know