Breaking News : सीतापुर में जलाई गई बरेली की युवती की मौत

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप गन्ने के खेत में 5 अक्टूबर को जिंदा जलाई गई युवती की इलाज के दौरान लखनऊ के सिविल अस्पताल में मौत हो गई।

युवती को शाहजहांपुर जिले के रोजा निवासी प्रेमी अपने दोस्त के साथ बाइक पर लेकर आया था। इसके बाद दोनों ने सुनसान इलाके में पेट्रोल डालकर युवती के शरीर में आग लगा दी थी। ग्रामीणों की सजगता से आरोपी वहां से भाग निकले थे।

बाद में पुलिस ने आकर उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी भेजा था। जहां से उसे सीतापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। 

Post a Comment

0 Comments