file photo |
हाथरस की दुखद घटना को देखकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कड़ा रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊच्च अफसरों को तलब किया है।
इस घटना से जुड़े हुए हाथरस के डीएम वाह एसपी को नोटिस जारी किया है। गुरुवार को न्यायमूर्ति राजन राय एवं न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने पीड़िता के साथ हाथरस पुलिस के अमानवीय एवं क्रूरता पूर्वक रवैये पर अपनी नाराजगी जताई है और अधिकारियों को नोटिस जारी कर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से भी प्रतिक्रिया मांगी गई है। मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर को तय की गई है।
पुलिस और प्रशासन द्वारा हाथरस की निंदनीय घटना पर किए गए कृत्य पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी एडीजी कानून और व्यवस्था, हाथरस डीएम और एसपी को नोटिस जारी कर उन्हें अगली सुनवाई पर तलब किया है। साथ ही मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है।
if you have any doubt,pl let me know