प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना एवं कृषि वानिकी प्रभाकर दुबे का कोरोना से निधन हो गया। फेफड़े में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें संजय गांधी पीजीआई में आइसीयू में रखा गया था, जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
59 वर्षीय प्रभाकर दुबे कोरोना संक्रमित होने के बाद 26 सितमंबर को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपपीजीआई) के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। फेफड़े में संक्रमण के साथ निमोनिया होने की वजह से उन्हें सांस लेने तकलीफ हो रही थी। उनकी बढ़ती तकलीफ को देखते हुए आइसीयू में रखा गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉ. दुबे प्रदेश के अलग क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके थे। मौजूदा समय में वह शासन में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनात थे।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know