प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, सम्भल
चंदौसी पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं, जबकि जवाबी फायरिंग में एक सिपाही भी जख्मी हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
चन्दौसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पतरौआ तिराहे पर लूट के इरादे से आए कुछ बदमाशों की घेराबंदी की गई। उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो बदमाश फायरिंग कर भागने लगे।
गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें दबोच लिया गया। वहीं, सिपाही मोहित गौतम जख्मी हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, सीओ अशोक कुमार के अलावा बनियाठेर और बहजोई पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और उसके बाद अस्पताल में जाकर घायल सिपाही का हाल भी जाना है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बिलाल निवासी फूल बाग सरायतरीन और इसरार निवासी सरायतरीन थाना हयातनगर को गोली लगी है।
वहीं सिपाही मोहित गौतम भी घायल हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की दो बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
if you have any doubt,pl let me know