- दुर्ग से ट्रेन का संचालन शुरू होगा 14 अक्टूबर से, आरक्षित श्रेणी के होंगे सभी कोच
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी
पूवोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 05159/05160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन 13 अक्टूबर से प्रतिदिन करेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
ट्रेन निम्म समय सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। छपरा से सुबह 7.10 बजे चलकर बलिया 8.25 बजे, गाजीपुर सिटी 9.55 बजे और वाराणसी दोपहर 12.30 बजे और दूसरे दिन सुबह दुर्ग 7.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह दुर्ग से 14 अक्टूबर को रात 8.25 बजे चलेगी, जो दूसरे दिन वाराणसी शाम 4.30 बजे, गाजीपुर सिटी शाम 6.10 बजे, बलिया शाम 7.25 बजे और छपरा रात 9.50 पर पहुंचेगी।
यह होगी समय सारिणी
05159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
13 अक्टूबर से छपरा से 07.10 बजे चलेगी। सुरेमनपुर से 07.38 बजे, रेवती से 07.49 बजे, सहतवार से 07.57 बजे, बलिया से 08.25 बजे, चितबड़ागांव से 08.48 बजे, करिमुद्दीनपुर से 09.09 बजे, यूसुफपुर से 09.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.55 बजे, औंड़िहार जं. से 10.57 बजे, सारनाथ से 11.33 बजे, वाराणसी सिटी से 11.51 बजे, वाराणसी से दोपहर 12.30 बजे, भदोही से 13.08 बजे, जंघई से 13.42 बजे, फूलपुर से 14.06 बजे, प्रयाग से 15.00 बजे, प्रयागराज से 15.35 बजे, नैनी से शाम 16.02 बजे, शंकरगढ़ से 16.32 बजे, डभौरा से 17.05 बजे, मानिकपुर से 17.35 बजे, सतना से 19.00 बजे, मैहर से 19.30 बजे, अमदरा से 19.58 बजे, कटनी से रात 20.50 बजे, बिरसिंहपुर से 22.45 बजे, शहडोल से 23.40 बजे, बुरहाड से 23.56 बजे, दूसरे दिन अमलई से 00.07 बजे, अनूपपुर से 00.30 बजे, पेन्ड्रारोड से 01.10 बजे, उसलापुर से 03.19 बजे, बिलासपुर जं. से भोर 04.10 बजे, भाटापारा से 04.58 बजे, तिल्दानेवरा से 05.20 बजे, रायपुर से 06.10 बजे तथा भिलाई पावर हाउस से 06.48 बजे छूटकर दुर्ग सुबह 07.30 बजे पहुंचेगी।
05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विषेष गाड़ी
14 अक्टूबर से दुर्ग से रात 20.25 बजे चलेगी। भिलाई पावर हाउस से 20.36 बजे, रायपुर से 21.15 बजे, तिल्दानेवरा से 21.50 बजे, भाटापारा से 22.13 बजे, बिलासपुर से 23.30 बजे, उसलापुर से 23.48 बजे, दूसरे दिन पेन्ड्ररोड से 01.26 बजे, अनूपपुर से 02.15 बजे, अमलई से 02.28 बजे, बुरहाड से 02.39 बजे, शहडोल से 03.15 बजे, बिरसिंहपुर से 03.52 बजे, कटनी से सुबह 06.05 बजे, अमदरा से 06.50 बजे, मैहर से 07.10 बजे, सतना से 07.55 बजे, मानिकपुर से 09.50 बजे, डभौरा से 10.11 बजे, शंकरगढ़ से 10.46 बजे, नैनी से 11.41 बजे, प्रयागराज से दोपहर 12.45 बजे, प्रयाग से 12.58 बजे, फूलपुर से 13.35 बजे, जंघई से 14.10 बजे, भदोही से 14.40 बजे, वाराणसी से
शाम 16.30 बजे, वाराणसी सिटी से 16.42 बजे, सारनाथ से 16.56 बजे, औंड़िहार से 17.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.10 बजे, यूसुफपुर से 18.27 बजे, करीमुद्दीनपुर से 18.43 बजे, चितबड़ा गांव से 19.00 बजे, बलिया से 19.25 बजे, सहतवार से 19.46 बजे, रेवती से रात 20.08 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.24 बजे चलकर छपरा रात 21.50 बजे पहुंचेगी।
if you have any doubt,pl let me know