![]() |
डॉ. सविता यादव |
देवरिया के पिपरा दौला कदम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर तैनात महिला डॉ. सविता यादव ने गुरुवार रात पडरौना के नौका टोला स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनके पति एमआर हैं। एक छह साल की एक बेटी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें स्वजनों को परेशान न करने की बात कही गई है।
नौका टोला निवासी अंकुर यादव की पत्नी डॉ. सविता यादव दो महीने पहले कोरोना संक्रमित हुई थीं। 15 दिन मेडिकल कॉलेज और उसके बाद घर पर आइसोलेशन में थी। ससुरालजनों के अनुसार अकेले पड़ने के कारण अवसाद में थीं। बीच में दो-तीन बार ड्यूटी पर भी गईंं, लेकिन अवसाद से बाहर नहीं आ पा रही थींं। गुरुवार देर रात घर पर कोई नहीं था। उन्होंने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। स्वजन करीब एक घंटे बाद लौटे तब पता चला। कोतवाल पवन कुमार सिंह ने कहा कि कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आत्महत्या, उनका खुद का निर्णय है। इसके लिए उनके पति व परिवार को परेशान न किया जाए।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know