बलिया : कीटनाशक दवाओं के बीच शराब की तस्करी

0

  • हरियाणा से ट्रक में छिपाकर बिहार लेकर जा रहे थे अंग्रेजी शराब की पेटियां
  • जिले के बैरिया पुलिस ने दो काे किया गिरफ्तार, दोनों छपरा के हैं रहने वाले

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया


बिहार में शराब बंदी लागू होने के बाद से शराब की तस्करी बढ़ गई है। हरियाणा से कीटनाशक दवाओं लेकर जा रहे ट्रक के बीच में अंग्रेजी शराब की 45 पेटियां छिपाकर रखी गईं थीं। जिले की बैरिया पुलिस ने जांच में शराब की पेटियां बरामद की है। अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब ले जाने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है। एएसपी बलिया व सीओ बैरिया के निर्देशन में शराब तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को बैरिया के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली की हरियाणा से कीटनाशक लदे ट्रक के बीच में अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय अपने उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व विनोद कुमार तिवारी की मौजूदगी में चांद दियर चौकी के पास चौराहे पर चेकिंग शुरू करा दी। इसी बीच, हरियाणा के ट्रक एचआर 55 एस 4068 को रोक कर चेक कराने लगे। उसमें कृषि दवाओं के पैकेटों के बीच 45 पेटी अंग्रेजी शराब की इम्पीरियल ब्लू जो हरियाणा में बिक्री के लिए थी बरामद की। ट्रक चालक बिहार के छपरा के फुरसतपुर थाना गड़रवा निवासी अनिल राय एवं मुफ्फसील थाना क्षेत्र के जटुआ गांव निवासी हुकुम कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि हरियाणा के फरिदाबाद से शराब लोड कर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबिल संजय कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबिल राज नारायण सिंह, हेड कांस्टेबिल हरिमाधव पांडेय एवं सिपाही अजीत कुमार गुप्ता, विशाल गौतम, राहुल यादव एवं बृजेश कुमार यादव थे।




Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top