Unnao : कोहरे में एक्सप्रेस-वे पर एक-दूसरे से टकराए छह वाहन, एक की मौत

0
कोहरे की वजह से एक्सप्रेस-वे पर टकराए वाहन।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, उन्नाव 



भीषण कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र में रविवार सुबह छह बजे छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक स्लीपर बस के चालक की मौत हो गई, जबकि बस कंडक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर एक घंटे आवागमन प्रभावित रहा। 



आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। बेहटा मुजावर के शादीपुर गांव के सामने इंटरचेंज पर लखनऊ से आगरा वाली लेन बंद होने से डेढ़ किमी तक दूसरी लेन से ही दोनों ओर का यातायात निकाला जा रहा है। कोहरे के चलते रविवार सुबह आगरा से लखनऊ जा रहा लोडर अनियंत्रित होकर प्लास्टिक बैरियर से टकराकर पलट गया। कोहरे के चलते पीछे से एक ट्रेलर, स्लीपर बस, अर्टिगा कार भी उसमें भिड़ गई। गनीमत रही इन वाहन सवारों को चोट नहीं आई। इसी बीच, तेज रफ्तार से जयपुर से लखनऊ जा रही सेठी कोच की स्लीपर बस भी ट्रेलर में पीछे से घुस गई, जिससे बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राजस्थान के धौलपुर निवासी 50 वर्षीय चालक जितेंद्र पुत्र केसरीलाल और परिचालक हरिओम केबिन में ही फंस गया। यूपीडा टीम ने दोनों को निकालकर सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया। 



केबिन में फंसे चालक को लेकर पुलिस सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टर ने चालक जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिचालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में लोडर चालक बाल बाल बच गया, जबकि लोडर में बैठे राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा निवासी गुड्डू और महेंद्र कुमार सैनी घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दौरान करीब एक घंटे जाम लगा रहा। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। एसओ मुन्ना कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण वाहन आपस में टकराए हैं। दिवंगत के स्वजन को जानकारी देकर बुलाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top