Prayagraj Mla Puja Pal : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के विधायक पूजा पाल ने छुए पैर, लिया आशीर्वाद

0

विधायक पूजा पाल। फोटो: सौजन्य इंटरनेट 

 




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज 



समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित विधायक पूजा पाल प्रयागराज आगमन पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलीं। उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वाइन करने जा रही हैं। इस पर उनका जवाब था कि डिप्टी सीएम साहब हमारे परिवार के हैं और अभिभावक हैं। उन्हें मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है।




जब उनसे पूछा गया कि आपने जब से राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग की है, तब से आप भाजपा के कार्यक्रम में नजर आने लगी हैं। कब भाजपा ज्वाइन कर रहीं हैं। इस पर विधायक पूजा पाल का कहना था कि सभी जानते हैं मैंने ऐसा क्यों किया। रही बात यहां आने की तो बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहली बार प्रयागराज आएं हैं। उनके स्वागत और सम्मान के लिए सभी लोग यहां जुटे हैं। रही भाजपा ज्वाइन करने की बात तो जब समय आएगा तब करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री सभी को मेरे बारे में जानकारी है। पार्टी का जो आदेश और दिशा निर्देश मिलेगा। उसका पालन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top