Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर माघ मेला को लेकर तैयारियां, खानपान की उत्तम व्यवस्थाएं

0
प्रयागराज का माघ मेला क्षेत्र। फाइल फोटो 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज

 



प्रयागराज मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक (DRM Prayagraj) रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (Sr.DCM) हरिमोहन के नेतृत्व में माघ मेला-2026 में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अभी से खानपान की सेवाओं को सर्वसुलभ बनाया जा रहा है। ताकि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को स्टेशनों पर किसी प्रकार की अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े।




प्रयागराज के माघ मेला-2026 में छह मुख्य स्नान पर्व होते हैं, उसमें पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर्व है। प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में करोड़ों की संख्या में तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से आते हैं । 




प्रयागराज मण्डल द्वारा माघ मेला-2026 के दौरान यात्रियों को अच्छा खान-पान उपलब्ध कराने के लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है। साथ ही इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है । श्रद्धालुओं को खानपान के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए कैटरिंग स्टॉलस और मल्टी पर्पज स्टॉलस पर पैकेज्ड पेयजल, नॉन फार्मेसी आइटम, कॉस्मेटिक सामान, दूध का पाउडर, नैतिकता, इतिहास और साहित्य से संबंधित पुस्तकें, रेलवे का टाइम टेबल, मैगजीन, न्यूज पेपर, खिलौने, तौलिया, तकिया, इमरजेंसी दवा, दूध और खाने-पीने के सामानों के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों जैसे क्षेत्रीय महत्व की बिक्री की जाएगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर होंगी सुविधाएं 



प्रयागराज जंक्शन



प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड की ओर प्लेटफ़ॉर्म एक पर फूड प्लाज़ा में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए उत्तम खानपान व्यवस्थाएं है, यहाँ बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है। प्रयागराज जंक्शन पर 19 कैटरिंग स्टॉलस, 23 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 15 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गईं हैं। यहाँ के सभी प्लेटफार्म पर खानपान एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के चार यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।




प्रयागराज छिवकी स्टेशन 




प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म एक पर फूड प्लाज़ा की सुविधा है। अब यहां एक रिफ्रेशमेंट रूम स्थापित किया जा रहा है। जहाँ पर यात्रियों को खानपान की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रयागराज छिवकी पर छह कैटरिंग स्टॉलस, चार मल्टी परपज स्टॉलस एवं तीन वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गईं हैं। सभी प्लेटफार्म पर खानपान एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज छिवकी स्टेशन के दो यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।




नैनी जंक्शन



नैनी जंक्शन पर पर चार कैटरिंग स्टॉलस एवं तीन वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध हैं। यहाँ के सभी प्लेटफार्म पर खानपान एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नैनी जंक्शन के पांच यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



सूबेदारगंज स्टेशन 



सूबेदारगंज स्टेशन पर कालिंदीपुरम साइड की ओर सर्कुलेटिग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट यात्रियों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है। जहाँ पर यात्रियों को विविध प्रकार के व्यंजन की सुविधा उपलब्ध है। रेल कोच रेस्टोरेंट बच्चों और पर्यटकों को आकर्षित करता है। रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग तरह का अनुभव देता है। सूबेदारगंज पर सात कैटरिंग स्टॉलस, दो मल्टी परपज स्टॉलस एवं तीन वाटर वेंडिंग मशीनें स्थापित की गईं हैं। यहाँ के भी सभी प्लेटफार्म पर खानपान एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सूबेदारगंज स्टेशन के दो यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top