आज का राशिफल
दिनांक :09 दिसंबर 2025, दिन : मंगलवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आज बहस से बचना ही सही रहेगा। वरिष्ठ साथी से थोड़ा फासला बनाकर रखो, इससे फायदा मिलेगा। रिश्तों में किसी उम्मीद का पूरा न होना खटक सकता है तो फिलहाल टाल दो।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज दिमाग बिलकुल मजबूत रहेगा। घर-परिवार के लिए कुछ छोड़ने या समझौता करने का मन बनेगा, जिससे सबको जोड़ने की कोशिश करोगे। ऑफिस में नए आइडिया पर फोकस रखोगे तो आगे के लिए मौके बनेंगे।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
जमीन या घर से जुड़े सौदे पूरे हो सकते हैं, फायदा दिख रहा है।पहले किए वादे निभाने में दिक्कत आएगी। सेहत पर ध्यान दो और यात्रा का टालना बेहतर रहेगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
ज्यादा भावुक होकर बड़े वादे मत करो। बॉस से जुड़ाव बनेगा तो अधिकार भी बढ़ेंगे। घर में चल रही टेंशन कम करने की कोशिश करनी होगी।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
कोई खास प्लानिंग सफल होगी तो दिल खुश रहेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में तुरंत फैसला लेने से फायदा मिलेगा। बेवजह की होड़ से दूर रहना ही अच्छा है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज काम में कुशलता बढ़ाने पर ध्यान रहेगा। अधूरे काम पूरे करने का दबाव महसूस करोगे।घर में कोई शुभ काम है तो फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी। ऑफिस में नई परिस्थितियों को हैंडल करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
किस्मत साथ देगी तो अचानक लिए फैसलों से फायदा होगा।कोर्ट-कचहरी में पक्ष मजबूत रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग हैं। फोकस बनाए रखो।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
व्यवसाय में हर चीज़ पर पैनी नजर रखनी होगी। विरोधी मौके का फायदा उठाने की फिराक में रहेंगे। किसी खास के साथ दूरी बन सकती है। धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
आज हालात बदलने के संकेत हैं। पॉजिटिव लोगों का साथ मिलेगा। पार्टनर की मदद से पैसे की दिक्कतें दूर होंगी। साझा व्यवसाय में मिलकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
पढ़ाई में मन लगेगा। बड़ों का साथ मिलेगा। आगे की प्लानिंग के लिए बढ़िया वक्त है।रिलेशनशिप में थोड़ा असुरक्षा या चिंता रह सकती है, लेकिन पैसों के मामले में खुद को मजबूत पाओगे।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know