आज का राशिफल
दिनांक :10 दिसंबर 2025, दिन : बुधवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
मेहनत का पूरा फल मिलेगा।आर्थिक रूप से संतुष्टि रहेगी।फटाफट फैसले लेना जरूरी है, तभी फायदा मिलेगा। घर के बुजुर्गों से बात करते वक्त विनम्र रहें।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
जल्दबाजी में फैसला मत लें, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं।दूसरों से उम्मीद न रखें। अपने काम पर ध्यान दें। आज सहयोग मिलना थोड़ा मुश्किल है।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
अगर काम और भावनाओं का संतुलन साध लिया, तो दिन अच्छा जाएगा। माहौल आपके पक्ष में रहेगा। सभी का सपोर्ट मिलेगा, बस नकारात्मक सोच से दूर रहें।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
सबका साथ चाहिए, तो विनम्रता दिखानी होगी। खर्चा बढ़ सकता है, थोड़ा संभलें। प्यार में नई एनर्जी महसूस होगी। विरोधी भी आज आपकी तारीफ कर सकते हैं। नई शुरुआत का इंतजार रहेगा।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
ऑफिस में आपके आइडिया की तारीफ होगी। सीनियर्स से बातचीत बढ़िया रहेगी। पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी। नई प्लानिंग के लिए आसानी से पैसे मिल सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
काम में दक्षता दिखेगी। लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।पुराना पेमेंट मिल जाएगा, खुशी मिलेगी। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। किस्मत साथ दे रही है, लेकिन यात्रा टाल दें।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
भावनाएं तेज रहेंगी। दूसरों का ख्याल रखते रखते खुद का नुकसान हो सकता है। प्रॉपर्टी या स्थिर धन से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
किसी खास इंसान से मिलना आपको भावनात्मक रूप से संतुष्ट करेगा। पुराने वादे पूरे करने का वक्त है। पार्टनरशिप में तरक्की के मौके हैं। टीम वर्क सफल रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आज समझदारी से काम लें।निगेटिव लोगों के चक्कर में या भावुक होकर लिया गया फैसला परेशानी दे सकता है। विरोधियों पर नजर रखें। प्रेम से पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, नतीजे अच्छे मिलेंगे। रिलेशनशिप में बैलेंस रखें। लक्ष्य से भटकने का खतरा है, सतर्क रहें। अचानक कोई धन लाभ होगा, खुशी मिलेगी। सोच में स्पष्टता फायदेमंद रहेगी।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know