Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन

0


दिनांक :12 दिसंबर 2025, दिन : शुक्रवार 




मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 

आज कार्यक्षेत्र में माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी तरह की ट्रेनिंग में आपको भाग लेना पड़ सकता है। उच्च अधिकारियों के साथ मधुर रिश्ते बनेंगे। कमाई के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है।



वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


जिनका काम प्रॉपर्टी, कपड़ा व्यापार, इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित है, उनके लिए खास दिन है। आज आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आपके प्रयास जरूरी संसाधन जुटाने में कामयाब रहेंगे।



मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आपके लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है। मन में चल रही व्यर्थ चिंताओं को हटाकर इसका पूरा लाभ उठाएं। थोड़े से प्रयास से भी अधिक लाभ होने की संभावना बनती है। आज आपके खर्चे आपके नियंत्रण में नहीं रहेंगे।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July

मन में आज आत्मविश्वास की थोड़ी कमी रहने वाली है। सेहत से जुड़ी समस्याएं आप की मुश्किलें बढ़ा सकती है, इसलिए खानपान का विशेष ध्यान रखें। रुका हुआ पैसा भी थोड़े से प्रयास से मिल जाएगा।



सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug

बाजार में अपनी साख बनाने में कामयाब रहेंगे।जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। कामकाज की अधिक भाग दौड़ में आराम के लिए वक्त निकालना मुश्किल होगा। साथ ही आज आपके आत्मविश्वास से किए हुए कार्यों से धन लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।



कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept

आज कार्यस्थल पर अपने अधिकारियों का सहयोग आपको मिलेगा। अपने प्रभाव के द्वारा सभी काम आसानी से पूरा करवाने में सफल रहेंगे। कमाई के लिए दिन सामान्य है।



तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct

आज आपकी योजना सर्वश्रेष्ठ रहने वाली है।आपके कार्यों को कुछ अधिकारियों से अनुमति मिल जाएगी। मित्रों के सहयोग से धन की प्राप्ति भी संभव है। सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं में काम करने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा।



वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov

कार्यक्षेत्र के लिए दिन आज बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। राजनीति से जुड़े हुए लोगों को भी लाभ होगा।लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेंगे। मान सम्मान की प्राप्ति होगी। घर के सौंदर्यीकरण पर धन खर्च हो सकता है।



धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec

आज का दिन बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है।आपके प्रयास सफल रहेंगे।सरकारी कामकाज को पूरा करने के लिए दिन अनुकूल है।व्यापारियों की अच्छी कमाई होगी। दिखावे से बचना हितकर रहेगा।



मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan

आज आत्मविश्वास के सहारे सभी बाधाओं को पूरा करने में कामयाब रहेंगे। मानसिक स्थिरता नहीं रहेगी।नकारात्मक विचार आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। धन संबंधित मामलों में समय अच्छा है।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb

आज आत्मविश्वास व अहंकार के फर्क को जरूर समझना चाहिए। दिन अच्छा है, अपने प्रभाव से सभी काम पूरे करा पाएंगे। साझेदार के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। कमाई के लिए दिन अच्छा है। सुरक्षा सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को विशेष लाभ होगा।



मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 

आज लोगों से बहुत ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं आएगा। शांति से बैठकर योजना बनाकर अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। खर्चों की अधिकता से मन विचलित रह सकता है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top