आज का राशिफल
दिनांक :11 दिसंबर 2025, दिन : गुरुवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज बदलाव आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। बाहर या समाज में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। घूमने-फिरने या मनोरंजन के मौके मिलेंगे, दिन भी अच्छा बीतेगा।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। किसी शुभ कार्य में भी हिस्सा ले सकते हैं। खर्चा थोड़ा बढ़ेगा, लेकिन इज्जत भी मिलेगी। कुछ पुराने वादे पूरे करना मुश्किल हो सकता है। निवेश या शेयर मार्केट से फायदा मिल सकता है।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
बातचीत में बड़े वादे करने से बचें। विदेश या बाहर के कारोबार से जुड़े मामलों में सोच-समझकर आगे बढ़ें। यात्रा आज टालें तो बेहतर होगा। गाड़ी या मशीनरी की देखभाल पर खर्चा बढ़ सकता है।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज अच्छे विचार मन में आएंगे, जो फैसले लेने में मदद करेंगे। बॉस या सीनियर्स के साथ बातचीत अच्छी रहेगी। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को फायदा होगा। घर में जिम्मेदारियों पर समय और पैसा खर्च हो सकता है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आर्थिक हालात ठीक रहेंगे। रिश्तों में उम्मीद से ज्यादा मिठास आएगी। दोस्तों से पुराने गिले-शिकवे दूर हो सकते हैं। पढ़ाई या शिक्षण से जुड़े लोगों के लिए माहौल अनुकूल रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज खुद को भीतर से मजबूत महसूस करेंगे। आर्थिक हालात ठीक करने की कोशिशें रंग ला सकती हैं। नौकरी में बदलाव की प्लानिंग है तो काम बनने की उम्मीद है।जल्दबाजी से बचे रहें।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज कार्यक्रमों में रफ्तार आएगी, जिससे उत्साह बना रहेगा। दोस्तों का साथ मिलेगा। कहीं घूमने जाना अच्छा रहेगा। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी। सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकता है।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
आज फायदे से ज्यादा,काम की निरंतरता पर ध्यान दें। टेक्नोलॉजी का अच्छा साथ मिलेगा। लोगों से मदद मिलने में थोड़ी दिक्कत महसूस होगी। स्वास्थ्य पर खर्चा हो सकता है।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आज रुकावटें आएगी, लेकिन काम की गति सुधरेगी। नए लोगों से जुड़ने का फायदा मिलेगा। पार्टनरशिप में आपकी बात को अहमियत मिलेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज विवादों से दूर रहें। बोलते वक्त संयम रखें।पैसों के मामलों में फैसले टालने से आगे चलकर चिंता बढ़ेगी।सेहत को लेकर थोड़ा भागदौड़ रहेगी,लगातार ध्यान रखना जरूरी है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know