आवास पर जनसुनवाई कर मंत्री ने सुनीं नगर विकास, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों की समस्याएं
![]() |
| जनसुनवाई में महिला की समस्या सुनते मंत्री एके शर्मा। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने नगर विकास, ऊर्जा एवं अन्य विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें मंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना व आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान मिलीं सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने अफसरों को सभी मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता है।
![]() |
| आमजन की शिकायतें सुनते मंत्री एके शर्मा। |
जनसुनवाई के दौरान औरैया जिले से आए पीड़ित के एक मामले में मंत्री ने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण से दूरभाष पर वार्ता की। मंत्री ने मामले को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। ताकि संबंधित नागरिक को शीघ्र समाधान मिल सके।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। ताकि समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित हो सके, जिससे आम जन का सरकार पर विश्वास और मजबूत हो सके।।
इस अवसर पर ऊर्जा, नगर विकास विभाग के अधिकारी तथा नागरिक मौजूद रहे।




if you have any doubt,pl let me know